Jan Aadhar Card 2020: हेलो दोस्तों, आप सभी का स्वागत करते है, आज इस लेख में आपको जन आधार कार्ड होता क्या है इसके बारे में जानकारी देंगे और यह कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाता है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी इस पेज में मिलेगी। यहाँ आपको कुछ आसान शब्दों में जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card ) कैसे डाउनलोड करते है उसके बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी। यदि आप फिर भी किसी समस्या में है तो कृपया करके आप हमें कमेंट अनुभाग के माध्यम से बताए। आपकी समस्यायों का जरूर संधान किया जायेगा।
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन, Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Eligibility
Jan Aadhar Card 2020 | राजस्थान जन आधार कार्ड
राजस्थान सरकार द्वारा एक नई योजना (Jan Aadhaar Yojana ) लेकर आई है जोकि जन आधार कार्ड के नाम से है। यह योजना भामाशाह कार्ड की तरह है। भामाशाह कार्ड (Bhamashah Card) के स्थान पर नई सरकार ने जन आधार कार्ड के नाम से पुरे राजस्थान में लागू की गई है। इस कार्ड के माध्यम से परिवार के सभी सदस्यों को लाभ मिलेगा। देश भर में यह योजना 31 मार्च से लागु की जाएगी। इसलिए यदि जन आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो अभी बनवा लें ताकि आप इसकी सभी योजनाओ का लाभ लें सकें।
Rajasthan Jan Aadhar Apps on Google Play | जन आधार कार्ड मोबाइल App से कैसे डाउनलोड करें
पहले Bhamashah Card के द्वारा हर परिवार के सदसयो का फ्री में इलाज हुआ करता था, और आज के समय में इसके स्थान पर जन आधार कार्ड जारी कर दिया गया है। इस कार्ड की मदद से आप किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी हॉस्पिटल में अपना इलाज फ्री में करवा सकते है। जन आधार में कई सारी सुविधाएँ है जो सुविधाएँ एक भामाशाह में थी। बस इस कार्ड का नाम बदल दिया गया है।

Rajasthan Jan Aadhar Card
जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to Download Jan Aadhar Card Online
यदि आपके पास भामाशाह कार्ड है और आप जन आधार कार्ड प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा बताये गए बिंदुओ को फॉलो करना होगा।
♦ सबसे पहले SSO ID होनी चाहिए यदि नहीं है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
♦ उसके बाद SSO ID Log करनी है।
♦ Log In करने के बाद आपके सामने राजस्थान सरकार के कई सारे विकल्प खुल जायेगे।
♦ आपको जन आधार कार्ड वाले विकल्प पर जाना होगा।
♦ उसमे आपको अपने भामाशाह कार्ड संख्या डालना है और फिंगर स्केनर या फिर OTP विकल्प का चुनाव करना है.
♦ उसके बाद आपका जन आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
(इसके लिए आपके पास अंगूठे के निशान स्केनर, और SSO ID verify होनी चाहिए )
सुझाव : मेरा सुझाव यह है कि आप नजदीकी ई-मित्र पर जाकर जन आधार कार्ड निकलवा सकते है। इसके लिए आपको अपना भामाशाह और भामाशाह कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर साथ ले जाये। (यदि आपका नाम भामाशाह कार्ड में है और आधार संख्या भामाशाह में दी गई है तभी आपका जन आधार कार्ड निकलेगा। अन्यथा भामाशाह कार्ड में मुखिया जो भी है उसे ले जा सकते है।)
राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2020 | राजस्थान सरकार की नई योजनाऐं, Helpline No.
Jan Aadhar Card Online | जरूरी दस्तावेज
यदि आप जन आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो ये महत्वपुर्ण दस्तावेज साथ ले जाएँ।
- आधार कार्ड (सभी सदस्य का)
- राशन कार्ड
- बैंक की पास बुक (महिला मुखिया)
- मुखिया का आय प्रमाण पत्र
- यदि नरेगा जॉब कार्ड है तो
- PPO Pension कार्ड
- सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज फोटो
मेरा सुझाव(My suggestion):
हमारे साथ बने रहने लिए धन्यवाद, हमारी साइट को बुकमार्क करें ताकि आपको हम नई नई योजना से अवगत कराते रहे। ध्यान रहें की यह कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है, अधिक जानकारी के लिए आप कृषि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।