Jan Soochna Portal Rajasthan 2020: हेलो दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से हम बताने जा रहे है, राजस्थान के एक पोर्टल के बारे में जिसकी मदद से आप राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई सभी नई-नई योजनाओ के बारे में जान सकते है। इस लेख में आपको राजस्थान जन सुचना पोर्टल क्या है? और इसके क्या-क्या लाभ है? और सरकार द्वारा कौन-कौन योजनाए इस पोर्टल पर दी गई है? इस सबके बारे में इस लेख में बताया जायेगा। इसलिए हमारे साथ बनें रहे ताकि राजस्थान सरकार की योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
- राजस्थान जन सुचना पोर्टल क्या है?
- राजस्थान जन सुचना पोर्टल का क्या लाभ है?
- राजस्थान जन सुचना में कौन-कौन योजनाए है?
Jan Soochna Portal Rajasthan 2020 | राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2020
राजस्थान जन सूचना पोर्टल (Jan Soochna Portal) वह है जिसकी मदद से सरकार द्वारा लागू की गई योजनाए और अधिसूचि देश के सभी नागरिको को सूचना प्रदान करना है। इस पोर्टल की मदद से आप जान सकते है कि राजस्थान में नागरिकों के लिए कौन-कौन योजनाए है। इस सब चीजों के बारे में आपको इस पोर्टल के माध्यम से जान सकते है।
राजस्थान सरकार ने यह पोर्टल 13 सितम्बर 2019 को बिरला सभागार में आयोजित किया गया था। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। सरकार ने इस पोर्टल में कई सारी योजनाए और विकल्प जोड़े है। आप इस पोर्टल के माध्यम से कई सारी योजना का लाभ ले सकते है।

Jan Soochna Portal Rajasthan 2020
राजस्थान जन सुचना पोर्टल का क्या लाभ है? Jansunwai Portal Rajasthan
सरकार का यह पोर्टल मुख्य रूप से गरीब परिवार को लाभ पहुंचने के लिए शुरू किया है। आप Rajasthan Jan Soochna Portal घर बैठे राजस्थान सरकार से जुडी को भी योजना का लाभ ले सकते है, या फिर यदि आपने किसी योजना में आवेदन किया है तो उसके बारे में जानकारी या स्टेटस इस पोर्टल के माध्यम से जान सकते है। Jansunwai Portal Raj. के माध्यम से आप अपने आवेदन के बारे में कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते है।
राजस्थान जन सुचना में कौन-कौन योजनाए है?
यदि अपने किसान सम्मान निधि योजना में फॉर्म भरा है और आप स्टॅट्स या फिर लिस्ट में नाम देखना चाहते है तो आप इस पोर्टल पर आकर जांच कर सकते है। इसके अलावा आप निचे दी गई लिंक की मदद से भी अपने आवेदन का स्टेटस और किसान सम्मान निधि योजना में नाम देख सकते है।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस कैसे देखें।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी की सूची कैसे देखें
- PM किसान सम्मान निधि योजना Online Registration
यदि आप जन सूचना की आधिकारिक वेबसाइट की तलाश में है तो इसकी लिंक निचे दी गई है। इसके अलावा Jan Soochna Portal Rajasthan 2020 निम्न योजनाय दी गई है जोकि निचे दी गई है।
Jan Soochna Portal Rajasthan 2020 – Click Here

Jan Suchan Portal Rajasthan 2020
हम आपको बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किये है जोकि आपको Rajasthan Jan Soochna Portal पर देखने को मिल जायेगे। इसके अलावा आप यहाँ टोल फ्री नंबर देख सकते है जोकि इस प्रकार है 18001806127, 141-515 3222-21116 , 0141-222 1424/ 1425 , 9413387309 इन नंबर पर आप कॉल करके अपने आवेदन या फिर कोई भी जरूरी जानकारी, या सरकारी योजनाए, या फिर शिकायत दर्ज करना, और भी बहुत सी समस्या का समाधान इन नंबर से प्राप्त कर सकते है।
मेरा सुझाव(My suggestion):
ध्यान रहे कि यदि आप हमें इस लेख के बारे में कमेंट करें तो आपको कुछ बातों को विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। आप अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या, और अपनी व्यक्तिगत जानकारी कमेंट में न दें। आपके द्वारा दी गई व्यक्तिगत और महत्वपुर्ण जानकारी का उपयोग कई सारे शरारती तत्व द्वारा फायदे के लिए उपयोग की जा सकती है। इसलिए आप सभी सावधान रहे और किसी भी जगह पर अपनी निजी जानकारी न दें।
ध्यान रहे कि यह कोई आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) नहीं है, इस वेबसाइट का एक मात्र उद्देश्य आप तक, सरकार द्वारा लागू की गई योजना के बारे में जानकारी प्रदान करना है। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।