PM Kisan Yojana Edit Aadhaar Details: आज इस लेख में बात करने वाले है कि कैसे आप अपने PM Kisan samman Nidhi Yojana आवेदन में सुधार कर सकते है? इस लेख में आपको अपने आवेदन में हुई गलती को घर बैठे मोबाइल से सुधार करने के कुछ step बताने वाले है। इसके लिए आप हमारे साथ बनें रहें ताकि आप भी जान सकते है कि फॉर्म की गलती को कैसे सुधारी जाये।
सरकार द्वारा इस योजना के तहत सभी लघु और सीमांत किसानो के लिए यह लाभ देने का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2019 का बजट 75000 करोड़ गया था, लेकिन बहुत कम संख्या में किसानो को यह लाभ मिला था। वर्ष 2020 में कृषि मंत्रालय ने PM Kisan Yojana 2020 के लिए के लिए 60000 करोड़ का बजट मांगा है।
वर्ष 2019 में 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानो को इस योजना में शमिल किया गया था। इस योजना में लगभग 9.5 करोड़ किसानो ने आवेदन किया था, लेकिन इसमें से केवल 7.5 करोड़ किसानो के आवेदन का सत्यापन आधार कार्ड के माध्यम से हुआ था, इसलिए उन्हें ही इस लाभ मिल रहा है।
PM Kisan Yojana Edit Aadhaar Details | Update Aadhaar
PM Kisan Yojana Aadhaar Card Update: अब बात करते है PM Kisan Samman Nidhi Yojana के बारे में, तो इस योजना के तहत सरकार द्वारा सभी लघु और सीमांत किसानों को सालाना 6000/- रूपये देने का एलान किया है। ये रकम आवेदनकर्ता के बैंक अकाउंट में आएगी जो आवेदन में बैंक का विवरण दिया हुआ होगा, उसी में आएगी। ये रूपये हर चार-चार महीने में 2000/- रूपये आएंगे, यानि की साल में तीन किस्त 2000/- रूपये की आवेदनकर्ता के खाते में आयेगी। इस योजना का लाभ केवल लघु और सीमांत किसान ही उठा सकते है।
- यदि को किसान वर्तमान में सरकारी पेंशन लें रहा हो, तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- यदि कोई सरकारी नौकरी कर रहा है उनको यह लाभ नहीं मिलेगा।
- यदि किसी किसान के पास २ हेक्टेयर से ज्यादा भूमि अथार्त खेत होंगे तो उसको यह लाभ नहीं मिलेगा।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana में गलती होने के प्रमुख कारण
इस योजना के तहत आपके खाते में पहली, दूसरी, तीसरी क़िस्त नहीं आई है तो ये कारण हो सकते है।
- आधार कार्ड् में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ हो।
- बैंक खाते में आपका मोबाइल नंबर जुड़ा नहीं होने पर।
- भूमि का विवरण गलत भरने पर।
- आधार कार्ड बैंक से जुड़ा न होने पर।
- आवेदन भरते समय आधार का विवरण और फॉर्म में दिया गया विवरण अलग-अलग भरने पर।
- आवेदन में बैंक खाता संख्या, IFSC Code गलत भरने पर।
- आवेदन में आधार नंबर गलत होने पर।
इन सब कारणों के वजह से आपके फॉर्म को रिजेक्ट हो सकता है, या फिर पहली, दूसरी, तीसरी क़िस्त आपके खाते में नहीं आ सकती है। इन कारणों को ध्यान में रखते हुए अपने फॉर्म को सही-सही भरना चाहिए।

Online Correction PM Kisan Yojana
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन में सुधार कैसे करें | How to Correction PM Kisan Form
यदि आपके पास पहली, दूसरी या फिर तीसरी क़िस्त नहीं आई है तो आप यह समझ जाना चाहिए कि कई आपके द्वारा भरे गए फॉर्म में कोई गलती तो नहीं हो गई है। इसके लिए आपको अपने फॉर्म की फिर से जांच करनी होगी। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गलती को सुधार सकते है। यहाँ आपको हमारे द्वारा कुछ विशेष पॉइंट दिए गए है जिनकी मदद से आप घर बैठे अपने फॉर्म की गलती को सुधार कर सकते है।
यदि आप किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करना चाहते है तो दी गई लिंक पर क्लिक करें।
यदि आप आपने किसान सम्मना निधि योजना में आवेदन किया है और अपने आवेदन की स्थिति (Status) देखना चाहते है तो निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
Online Correction PM Kisan Yojana Step by Step
♦सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

PM-KISAN YOJANA 2020
♦उसके बाद आपको farmer corner विकल्प में जाना होगा।
♦उसके बाद आपके सामने Edit Aadhaar Details विकल्प में जाना होगा।
♦जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जिसमे आपको Enter Aadhaar No और Enter Image Text डालना है। (इसमें आधार नंबर वही डालना ही जो आवेदन में डाला था)
♦उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
♦इसमें आपको अपने आधार कार्ड के नाम, या पिता के नाम, या बैंक खाता संख्या, IFSC कोड, या भूमि का विवरण मिसमैच है तो आपको उसे सही करना है। और get data पर क्लिक करना है।
यदि आपके फॉर्म में गलती होगी तभी आपका फॉर्म इस विकल्प के द्वारा खुल जायेगा। यदि PM Kisan form कोई गलती नहीं है तो आपका फॉर्म नहीं खुलेगा। और आपके सामने Record not found for correction or It has corrected लिखा हुआ आएगा। इससे आपको पता लग जायेगा की आपका फॉर्म सही भरा हुआ है। यदि गलत होगा तो सुधार correction के लिए फॉर्म खुल जायेगा।
हम आपसे अनुरोध करते है इस लेख को सभी किसान भाइयो के साथ साझा करे ताकि वह भी अपने आवेदन में हुई गलती को सुधार कर सकें। हमारे साथ इसी तरह बने रहें ताकि हम आपको सरकार के सभी आने वाले अपडेट और नई-नई योजनाओं के बारे में जानकारी बताते रहे। धन्यवाद !
ध्यान रहे कि यह कोई आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) नहीं है, इस वेबसाइट का एक मात्र उद्देश्य आप तक, सरकार द्वारा लागू की गई योजना के बारे में जानकारी प्रदान करना है। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।