UP Berojgari Bhatta 2020 – हेलो दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से आपको एक योजना के बारे में बताने जा रहे है। इस योजना का नाम है उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना। इस योजना में सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार व्यक्तियों को वित्तीय सहायता तथा रोजगार/नौकरी के अवसर प्रदान कराता है। इस योजना के तहत सरकार ने बेरोजगार युवाओं की समझते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध करना है। इस लेख में हम बात करने वाले है उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता के क्या-क्या लाभ है? इसमें पंजीकरण करने के लिए क्या-क्या योग्ताएं होनी चाइये? इसमें लगने वाले महत्वपुर्ण दस्तावेज, और हां सबसे महत्वपुर्ण बात की उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण के क्या-क्या स्टेप है? इन सब के बारे में आपको जानकारी देंगे। हमारे साथ बनें रहें और वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूलें।
UP Berojgari Bhatta Online Registration 2020 | उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार उपलब्ध कराने और उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। अब उत्तर प्रदेश राज्य के पढ़े-लिखे युवा जिनके पास रोजगार उपलब्ध नहीं है उनके लिए सरकार द्वारा 1000 से 1500 की राशि देने का प्रावधान है। इसके लिए उन पढ़े-लिखे युवा को UP की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।
आजकल देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या कई अधिक है, अधिकांश युवाओ की योग्यता अच्छी है लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती। इसलिए उन युवाओ को इस योजना में पंजीकरण के जरिये रोजगार/नोकरियो मिल सकती है। UP Unemployment Allowance Scheme 2020 की पात्रता जाने, और महत्वपुर्ण दस्तावेज के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है। साथ ही आप step by step पंजीकरण की प्रक्रिया जान सकते है।

UP Berojgari Bhatta Online Registration 2020
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता के लाभ (Benefit)
- लाभर्थियो को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
- राज्य सरकार की तरफ से लाभार्थीयो को 1500 रूपये मासिक भत्ता दिया जाता है।
- इस योजना के तहत सरकार द्वारा रोजगार/ नौकरी की गारंटी मिलती है।
- आपके मोबाइल या फिर ई-मेल के माध्यम से रोजगार/ नौकरी की जानकारी मिलती है।
- इस योजना में पंजीकरण कराने से आपको सरकारी और निजी नौकरियों की जानकारी मिलती है।
- यूपी रोजगार मेले में जुड़ने की जानकारी मिलती है।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना पात्रता (Eligibility)
- UP Berojgari Bhatta के लिए आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 35 वर्ष तक की होनी चाहिए
- आवेदनकर्ता किसी भी सरकारी या गैर सरकारी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- यह योजना केवल बेरोजगार व्यक्ति के लिए है।
- आवेदनकर्ता के पास कक्षा 10 या उससे अधिक योग्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 36000 रुपए से कम होनी चाहिए। (उसे अपने परिवार के वार्षिक आय दर्शाने के लिए आय प्रमाण पत्र लगाना होगा।)
यूपी बेरोजगारी भत्ता 2020 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Document)
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पेन कार्ड(Pen Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- आवेदनकर्ता का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)\
- मोबाइल नंबर (आधार कार्ड और बैंक खाते में जो नंबर रजिस्टर है वह नंबर देना होगा )
- ई-मेल आईडी
- आवेदनकर्ता का बोनाफाईड सर्टिफिकेट
- परिवार की मुखिया का आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (10 वीं कक्षा या उससे ऊपर )
- शपथ पत्र (नोटरी प्रमाणित)
- गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर (10 रूपये)
- रोजगार एक्सचेंज का पंजीकरण प्रमाण पत्र
- UP Ration Card List 2020 | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे खोजें |
- UP Ration Card Application Form 2020-21 | यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2020 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
♦ सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की रोजगार ऑफिशियल साईट http://sewayojan.up.nic.in/ पर जाना होगा।

UP Berojgari Bhatta
♦ उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।
♦ इसमें आपको पंजीकरण बटन पर क्लिक करना होगा।
♦ अब आपके सामने रोजगार रेगिस्ट्रशन फॉर्म खुल जायेगा।

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना
♦ इसमें सबसे पहले आवेदनकर्ता को जॉब सीकर में श्रेणी का चुनाव करना होगा।
♦ उसके बाद उसमे अपना नाम, 10 नंबर का मोबाइल नंबर, यूजर आईडी, ईमेल आईडी, और पासवर्ड भरना होगा।
- पासवर्ड कम से कम 8 और अधिकतम 12 वर्णों का होना चाहिए.
- कम से कम एक वर्ण अपर केस में एवं एक लोअर केस में होना अनिवार्य है.
- पासवर्ड में कम से कम एक नंबर भी होना चाहिए.
- पासवर्ड में कम से कम एक स्पेशल करैक्टर भी होना चाहिए.
- स्पेशल करैक्टर की मान्य सूची[email protected] # $ *
♦ ये सारी जानकारी सही भरने के बाद आपको दिया गया कोड भरना होगा।
♦ उसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा, और प्रविष्ट करें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
♦ इस तरह आप रोजगार में पंजीकरण कर सकते है। (ध्यान रहें की यूजर आईडी और पासवर्ड अपने पास सेव करके रख लें, इसकी जरूरत लॉगिन करते समय होगी।)
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2020 में Log-in कैसे करें?
♦ आपको फिर से आधिकारिक वेबसाइट पर उसी विकल्प यानि कि “पंजीकरण” पर जाना होगा।

UP Berojgari Bhatta Log In
♦ इसमें आपको नीचे की तरफ लॉगिन ऑप्शन दिया होगा।
♦ लॉगिन ऑप्शन विकल्प पर क्लिक करें।

up berojgari bhatta form
♦ अब आपको “उपयोगिता वर्ग” का चयन करना होगा।
♦ अब आपको “उपयोगकर्ता आईडी” डालनी होगी।(जो रेगिस्ट्रशन करते समय डाली थी।)
♦ उसके बाद आपको पासवर्ड डालना होगा। (जो रेगिस्ट्रशन करते समय डाला था।)
♦ फिर दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा। (कैप्चा कोड उपकरण पर दिया गया होगा।)
♦ उसके बाद आप प्रवेश करें पर क्लिक करें।
♦ उसके बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता फॉर्म खुल जाएगा, उसमे आपको सारी जानकारी सही-सही भरनी है।
मेरा सुझाव(My suggestion):
यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है इस लेख से संबंधित को हमें कमेंट अनुभाग के माध्यम से बता सकते है। इस लेख को अपने दोस्तों पर अन्य लोगो के साथ साझा करें ताकि वह भी इस महत्वपुर्ण जानकारी से अवगत हो सकें। हमारे इसी तरह बनें रहें ताकि आपको नई-नई योजनाओ के बारे में जानकारी मिलती रहें। धन्यवाद
संबंधित आलेख | Related Articles
- UP Kisan Karj Rahat Status 2020: उत्तर प्रदेश किसान फसल ऋण मोचन योजना Complaint Status
- UP Kisan Karj Rahat 2020 | उत्तर प्रदेश किसान फसल ऋण मोचन योजना शिकायत दर्ज करें
- UP Jansunwai Portal Complaint Status | जनसुनवाई पोर्टल उत्तर प्रदेश स्टेटस देखें
- UP Jansunwai Portal 2020 | UP Jansunwai Portal Complaint | ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें Step by Step